बाराबंकी. बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा मे इंटर मिडिएट का पेपर लीक होने के बाद तीन निर्दोष पत्रकारों को जेल भेजने के बाद बुधवार को जिले के पत्रकार एकजुट होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मामला बलिया मे तीन प्रमुख संस्थानो के वरिष्ठ पत्रकारों को बीते दिनो मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने के बाद अब जिले के पत्रकारों मे आक्रोष है.

बुधवार को करीब एक दर्जन पत्रकार कलेक्ट्रेट स्थित डीएम के कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रिया सिंह को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के लिए वरिष्ठ पत्रकार डीके सिंह, गोविंद वर्मा, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार मौर्या, मोहम्मद उमैर, नवनीत तिवारी, सुरेंद्र मौर्या, रंजीत गुप्ता, अंकित मिश्रा, अर्जुन सिंह समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे. ज्ञापन देने के लिए पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार डीके सिंह ने कहा कि वर्तमान मे योगी की सरकार सूबे में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. यदि कोई पत्रकार सच्चाई सामने लाने का काम करता है तो वो प्रशासनिक मशीनरी का शिकार हो जाता है. प्रशासन का काम न करने पर बेगुनाह पत्रकारों को जेल भेजने का काम किया जाता है, जबकि पर्दे के पीछे रहकर दोषी लोग पूरा मजा लेते हैं. तत्काल ही डीएम बलिया को हटाकर किसी न्यायप्रिय अधिकारी को डीएम बनाकर बलिया मे पोस्ट करना चाहिए और प्रशासनिक मशीनरी का शिकार हुए निर्दोष पत्रकारों को ससम्मान तत्काल रिहा करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – UP BOARD PAPAER LEAK : मास्टरमाइंड निर्भय नारायण सिंह और सहयोगी गिरफ्तार, अंग्रेजी पेपर की फोटो कॉपियां बरामद

वहीं इसी तरह ज्ञापन देने के लिए पहुंचे सभी पत्रकारों ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त किए और बलिया प्रकरण मे निष्पक्ष जांच करवाकर जो भी दोषी हो उसे जेल भेजा जाए. वहीं गुरुवार को इसी मामले को लेकर जिले के सभी पत्रकार एक जुट होकर गन्ना संस्थान मे एक दिवसीय सांकेतिक धरना व प्रदर्शन करके प्रशासनिक मशीनरी के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.