लखनऊ. यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 (UP Board Result 2025) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. समय से तीन दिन पहले ही कॉपियों की जांच हो चुकी है. 20 अप्रैल के बाद परीक्षा के परिणाम कभी भी जारी हो सकते हैं. संभवत: 20 से 25 अप्रैल के बीच में परिणाम की घोषणा हो सकती है. 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है. 15 दिनों में 3 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है. कॉपियों की चेकिंग CCTV कैमरे की निगरानी में हुई है.

19 मार्च से कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी. जिसके लिए राज्य के 75 जिलों में कुल 261 कॉपी चेकिंग केंद्र बनाए गए थे. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 5 अप्रैल तक का समय था. हालांकि तीन दिन पहले ही कॉपियों की चेकिंग पूरी हो चुकी है. यूपी बोर्ड में छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा होती है और इसी वजह से वहां कॉपियों की जांच के लिए 1,41,510 परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी.

इसे भी पढ़ें : Waqf Amendment Bill 2025 : कानून और शांति व्यवस्था को मजबूत करने पुलिस का फ्लैग मार्च, आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा विधेयक

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (UP Board Result 2025)

UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर “Result” टैब पर क्लिक करें.
10वीं या 12वीं के विकल्प पर क्लिक करें.
फिर लाॅगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
सब्मिट पर क्लिक करें.
फिर डाउनलोड कर लें.

कितने परीक्षार्थी हुए थे शामिल?

10वीं- 25,56,992 परीक्षार्थी

12वीं- 25,77,733 परीक्षार्थी

24 फरवरी-12 मार्च के बीच हुई थी परीक्षा