प्रयागराज. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे आ गए हैं. 85.33% परीक्षार्थी पास हुए हैं. लड़कियों ने फिर बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग परसेंट 90.15% जबकि लड़कों का 81.21% हैं. फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.4% अंक के साथ टॉप किया है.

प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रत्यय सिंह 95% के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं. इनके अलावा, फतेहपुर के बालकृष्ण, प्रयागराज के जिया मिश्रा और कानपुर के प्रखर पाठक 94% के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे हैं. 12वीं परीक्षा से जुड़े परिणाम upresults.nic.in, upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं. आपको इसके लिए अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. इनमें से किसी भी एक पोर्टल पर जाकर अपना रोल नंबर डालने के बाद परीक्षा परिणाम का डिटेल आपके सामने आ जाएगा.

इसे भी पढ़ें – UP BOARD RESULT : 10वीं का परिणाम जारी, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

बता दें कि रिजल्ट आने के बाद अगर इन साइट्स पर दिक्कत आए या फिर आप रिजल्ट न चेक कर पाएं तब आपको थोड़ी देर इंतजार करना होगा. दरअसल, जब नतीजे आते हैं, तब बड़ी भारी संख्या में लोग उन्हें चेक करने के लिए साइट पर आ जाते हैं. नतीजतन कई बार साइट और उसके सर्वर पर अधिक लोड पड़ता है और वह सही से नहीं कुछ पाता, जबकि कई दफा वेबसाइट ही क्रैश हो जाती है. ऐसे में अगर नतीजा तुरंत न पता चल पाए, तो धैर्य रखें और थोड़े समय बाद प्रयास करें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक