UP Board Result Released. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा  में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बधाई दी है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर जिले की प्रियांशी सोनी 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष पायदान पर रही. वहीं 12वीं में महोबा के छात्र शुभ छापरा ने टॉप किया है. उन्होंने 500 में से 489 नंबर प्राप्त किए हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं. माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा.’

इसे भी पढ़ें – UP Board Result Released : 12वीं में शुभ छापरा ने मारी बाजी, इतने नंबर से बने टॉपर

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘यूपी बोर्ड वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं. सपा सरकार की तरह से, प्रतिभावान छात्रों को भाजपा सरकार भी लैपटॉप देकर प्रोत्साहित करे या फिर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य व रोजगार की झूठी बात करना छोड़ दे.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक