UP Board Topper 2024. उत्तर प्रदेश बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया गया है. दोपहर करीब दो बजे बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. दसवीं और बारहवीं परीक्षा में टॉप करने वाले दोनों छात्र सीतापुर से ही है और एक ही स्कूल के छात्र हैं. दसवी में प्राची निगम ने टॉप किया है. बारहवीं में शुभम वर्मा ने यूपी में टॉप किया है. 

2024 के यूपी बोर्ड एग्जाम में सीतापुर ने अपना परचम लहराया है. यूपी बोर्ड में टॉप करने वाले दोनों ही बच्चे सीतापुर के रहने वाले हैं. बड़ी बात यह है कि दोनों ही एक जिले और एक ही स्कूल में पढ़ने वाले हैं. यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत से टॉप किया है. शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महबूबाबाद के छात्र हैं. वहीं 10वीं की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत लाकर टॉप किया है. प्राची निगम भी सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महबूबाबाद में पढ़ी हैं.

इसे भी पढ़ें – UP Board Result 2024 : 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित, ऐसे देखिए रिजल्ट

प्राची निगम ने दसवीं की परीक्षा में 600 में से 591 अंक हासिल किए हैं. उन्हें 98.5 नंबर आए हैं. दूसरे नंबर पर फ़तेहपुर की दीपिका सोनकर हैं जिन्हें 600 में से 590 अंक मिले हैं जबकि तीसरे नंबर पर नव्या सिंह रही जिन्हें 588 अंक हासिल किए हैं. वहीं 12 वीं में शुभम वर्मा ने टॉप किया है. उन्होंने 500 अंकों में से 489 अंक हासिल कर यूपी में पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 97.80 फीसद अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर आने वाले छात्रों में विशू चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता और सुजाता पांडे का नाम हैं. इन सभी ने बारहवीं की परीक्षा में 488 नंबर पाकर दूसरा स्थान हासिल किया है.

ये हैं 12वीं के टॉपर- 

ये हैं 10वीं के टॉपर-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक