दिल्ली। देश का सबसे बड़ा शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज 27 जून, 2020 को 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करने जा रहा है।
इस बार कोरोना वायरस के कहर की वजह से यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी हुई है। कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन कार्य को बीच में ही रोक दिया गया था। जिसके कारण हाईस्कूल रिजल्ट आने मे देरी हुई। इस बार यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के लिए 30,24,632 विद्यार्थियों नें आपना पंजीकरण कराया था। वहीं 10वीं की इस परीक्षा में 27,44,976 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
हर वर्ष की तरह अभ्यर्थी इस वर्ष भी 10वीं का परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर सबसे पहले देख सकेंगे। इस साइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिए जाएंगे। यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटupresults.nic.in  पर घोषित किया जाएगा। इसे लेकर बच्चों में काफी उत्साह है।