लखनऊ। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच एक मई से पूरे देश में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश के केवल सात जिलों में इसकी शुरुआत होगी. इनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली को शामिल किया गया है.

एक मई से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण के संबंध में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में केवल प्रदेश के सात जनपद ही शामिल होंगे. इनमें लखनऊ के अलावा कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली को शामिल किया गया है. बाकी के जिलों को बाद के टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा.

Read more : India Buckles Up Remdesivir Production; Around 74 Lakh Units to be Produced by Next Month

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जिन शहरों में कोरोना केसों की संख्या 9 हज़ार से ऊपर है, कल से केवल वहीं टीकाकरण होगा. उन्होंने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 1 करोड़ 23 लाख 82 हज़ार 938 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. इनमें से 1 करोड़ 1 लाख 49 हज़ार 009 लोगों को पहली डोज़ दी गई है, वहीं केवल 22 लाख 33 हज़ार 929 लोगों को ही दूसरी डोज़ दी गई है.

इसे भी पढ़ें : उप्र का हाल, ऑक्सीजन खत्म होने से प्लांट के बाहर लगी मरीज के परिजनों की कतार…