UP Budget 2025 : उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश किया. बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए. योगी 2.0 सरकार यह चौथा बजट है. योगी सरकार ने 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपए का बजट पेश किया. पिछले साल की अपेक्षा इस बार सरकार ने 9.8 प्रतिशत बजट बढ़ाया. इसमें 22 फीसदी बजट इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए रखा गया है.

वित्तीय वर्ष के बजट अनुमान 2025-2026

प्रस्तुत बजट का आकार 08 लाख 08 हजार 736 करोड 06 लाख रुपये (8,08,736.06 करोड़ रुपये) है.

बजट में 28 हजार 478 करोड 34 लाख रुपये (28,478.34 करोड़ रुपये) की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं.

प्राप्तियाँ

  • कुल प्राप्तियाँ 07 लाख 79 हजार 242 करोड़ 65 लाख रुपये (7,79,242.65 करोड़ रुपये) अनुमानित है.
  • कुल प्राप्तियों में 06 लाख 62 हजार 690 करोड़ 93 लाख रुपये (6,62,690.93 करोड़ रुपये) की राजस्व प्राप्तियों तथा 01 लाख 16 हजार 551 करोड़ 72 लाख रुपये (1,16,551.72 करोड़ रुपये) की पूँजीगत प्राप्तियाँ सम्मिलित हैं.
  • राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का अंश 05 लाख 50 हजार 172 करोड़ 21 लाख रुपये (5,50,172.21 करोड़ रुपये) है. इसमें स्वयं का कर राजस्व 02 लाख 95 हजार करोड़ रुपये (2,95,000 करोड़ रुपये) तथा केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 02 लाख 55 हजार 172 करोड़ 21 लाख रुपये (2.55.172.21 करोड़ रुपये) सम्मिलित है.

व्यय

  • कुल व्यय 08 लाख 08 हजार 736 करोड़ 06 लाख रुपये (8,08,736.06 करोड़ रुपये) अनुमानित है.
  • कुल व्यय में 05 लाख 83 हजार 174 करोड़ 57 लाख रुपये (5,83,174.57 करोड़ रुपये) राजस्व लेखे का व्यय है तथा 02 लाख 25 हजार 561 करोड़ 49 लाख रुपये (2,25,561.49 करोड़ रुपये) पूँजी लेखे का व्यय है.

इसे भी पढ़ें: UP Budget 2025 : योगी सरकार का 9वां बजट पेश, राम चरित मानस की चौपाई के साथ वित्त मंत्री ने लगाई सौगातों की झड़ी