लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 ने गुरुवार को अपना पहला बजट पेश किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट पेश किया. इस बजट पर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास सिर्फ आंकड़ों में ही दिख रहा है, जबकि सच्चाई ये है कि युवा बेरोजगार हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. युवाओं के पास रोजगार नहीं हैं. बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बर्बाद कर दी गई है. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. विकास सिर्फ आंकड़ों में दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें – UP BUDGET : योगी सरकार ने पेश किया 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का बजट

बता दें कि वित्त मंत्री ने बजट में कुष्ठावस्था विकलांग भरण-पोषण योजना के अंतर्गत 3000 रुपए प्रति माह की दर से 34 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रस्ताव किया है. बजट में मैनुअल स्कॅवेन्जर मृत्यु क्षतिपूर्ति योजना के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है. बुजुर्ग पुजारियों, संतों और पुरोहितों के समग्र कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बोर्ड के गठन होगा, इसके लिए एक करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक