लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का 6वां बजट सदन में पेश हुआ. विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में ऐसा 37 वर्षों के बाद हुआ है, जब किसी पार्टी को लगातार दो बार प्रदेश की जनता ने सरकार बनाने के लिए चुना है. 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट पेश किया गया.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कहा कि मैं प्रदेश की जनता का अभिनन्दन करना चाहूंगा. जिसने हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल में किए गए जन कल्याण और विकासोन्मुखी कार्य को देखते हुए जाति धर्म और समुदाय के समीकरण को नकारकर उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को बनाए रखने के लिए बीजेपी में विश्वास कायम रखते हुये हमें पुनः सेवा का अवसर प्रदान किया है.

इसे भी पढ़ें – UP BUDGET : बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया पूजा-पाठ

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के ऋणमोचन का कार्य किया. अब तक 1 लाख 72 हजार से अधिक मूल्य का गन्ना भुगतान हुआ. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 2.55 करोड़ किसानों को 6 हजार सालाना दिया जा रहा है.