UP Budget Session 2025 : उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (UP Assembly Budget Session) का आज दूसरा दिन. पहले दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया था. आज भी सत्र की शुरुआत हंगामेदार रहा. विपक्ष भाषा से लेकर किसानों के मुद्दे तक पर फायर है. फिलहाल विधानसभा में विपक्ष द्वारा पूछे गए सभी सवालों को सीएम योगी आदित्यनाथ दे रहे हैं.

अक्षयवट का नाम भी नहीं पता

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तंज कसते हुए उनके सोशल मीडिया हैंडल की भाषा को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि यह किसी सभ्य समाज की भाषा नहीं हो सकती. उन्होंने यह भी कहा कि सपा के नेता अकबर के किले को जानते थे, लेकिन अक्षयवट और सरस्वती कूप के महत्व से अनजान थे. महाकुंभ की भव्यता पर विरोध को लेकर उन्होंने सवाल उठाया कि क्या महाकुंभ की भव्यता को लेकर कोई अपराध हो सकता है, और अगर ऐसा है तो उनकी सरकार आगे भी इसे जारी रखेगी.

सपा अध्यक्ष चुपके से महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे

सीएम योगी ने यह भी बताया कि किसी महान कार्य को तीन अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है— उपहास, विरोध, और अंततः स्वीकृति. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष खुद विरोध करते हुए चुपके से महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे और यह सब महाकुंभ के विरोध में किया गया था, जबकि सपा ने पहले राम मंदिर का भी विरोध किया था. उनका कहना था कि सपा का विरोध करना एक मजबूरी बन गई है.

सपा किसी अच्छे काम का कभी समर्थन नहीं कर सकती

मेरी इच्छा थी कि महाकुंभ के आयोजन के दौरान एक दिन हम सत्र (बजट) का आयोजन प्रयागराज में ही क्यों ना करें. लेकिन मुझे मालूम था कि सपा इसका विरोध करेगी. सपा किसी अच्छे काम का कभी समर्थन नहीं कर सकती.

सरकार तो सिर्फ सेवक

सीएम योगी ने सपा पर अफवाह फैलाकर भारतीय संस्कृति से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा – “हम सेवक के रूप में काम कर रहे हैं. महाकुंभ सरकार का नहीं, समाज का आयोजन है. यहां पर सरकार तो सिर्फ सेवक है.”

संगम का जल स्नान और आचमन करने लायक

वहीं ट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट पर सीएम योगी ने कहा कि “संगम का जल स्नान और आचमन करने लायक है. उन्होंने आगे कहा कि, “पॉल्यूशन कंट्रोल रूम संगम पर लगातार काम कर रहा है. संगम के जल को लेकर दुष्प्रचार किया गया. महाकुंभ पर अफवाह फैलाई जा रही. 56 करोड़ लोगों की आस्था से खिलवाड़. 56 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया.”

सपाई जिस थाली में खाते, उसमें छेद जरूर करते

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘आज के सपाई जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. महाकुंभ के पहले दिन से विरोध कर रहे हैं कुछ लोग. महाकुंभ में क्रिकेटर मो. शमी ने भी डुबकी लगाई. सीएम योगी ने आगे सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, ‘क्या सनातन धर्म का कार्यक्रम आयोजित करना अपराध?’

भतीजे तो चले गए, चाचू को छोड़ गए

विधानसभा से सीएम योगी का शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव पर भी तंज कसा है. सीएम योगी ने कहा कि शिवपाल से कहा, आप भी महाकुंभ जाइये. भतीजे तो चले गए, चाचू को छोड़ गए. 2013 के कुंभ की भारी अव्यवस्थाएं थीं.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m