लखनऊ। यूपी विधानसभा का बजट सत्र ( UP Budget Session 2025 ) शुरु हो गया है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही विधानसभा सत्र का आरंभ हो गया है। सपा विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के बीच जमकर नारेबाजी की और सदन में हंगामा जारी है। हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। अभिभाषण समाप्त होने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानसभा से निकल गई है। सदन में विपक्षी दलों के नेताओं ने “राज्यपाल वापस जाओ” के नारे लगाए।

पूरा अभिभाषण नहीं पढ़ पाई राज्यपाल

यूपी विधानसभा सत्र ( UP Budget Session 2025 ) में विपक्ष ने इतना हंगामा किया कि राज्यपाल पूरा अभिभाषण भी नहीं पढ़ पाई। शोर-शराबे के बीच राज्यपाल महज साढ़े 8 मिनट भाषण पढ़कर लौट गईं। जबकि उनका अभिभाषण 59 मिनट का था। समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने राज्यपाल वापस जाओ। नकारा है सरकार। कुंभ में मौत के आंकड़ों जारी करो, झूठा भाषण बंद करो…जैसे कई नारे लगाए और विधानसभा के वेल में बैठकर जमकर हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और उसके बाद सतीश महाना ने विधानसभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

READ MORE : UP Budget Session 2025: पूरे शरीर में हथकड़ी पहन सदन पहुंचे अतुल प्रधान, हाथ में अस्थिकलश लेकर सपा MLC ने जताया विरोध

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में इस बार विधायक क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी बात रख सकेंगे। ब्रज, अवधी, बुंदेली, और भोजपुरी जैसी भाषाओं में भी विधायक अपनी बात रख सकते हैं। इन भाषाओं का हिंदी में अनुवाद किया जाएगा। विधानसभा में क्षेत्रीय भाषाओं के प्रयोग के लिए नई तकनीक का उपयोग किया जाएगा। जिससे यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने जन प्रतिनिधियों की बातों को समझने में आसानी होगी। साथ ही बड़े स्तर पर ब्रज, अवधी, बुंदेली, और भोजपुरी जैसी भाषाओं का प्रचार प्रसार होगा।