नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुई बस दुर्घटना में घायल दुर्ग जिले के तीर्थ यात्रियों के इलाज के बेहतर प्रबंध के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, लुण्ड्रा के विधायक प्रबोध मिंज एवं आवासीय आयुक्त नई दिल्ली श्रुति सिंह को शिकोहाबाद जिला चिकित्सालय एवं फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज जाने को निर्देशित किया है, ताकि घायल तीर्थ यात्रियों को इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सके.

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से बात कर डॉक्टरों को उचित देखभाल के निर्देश दिए हैं. उच्चाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से तीर्थ यात्रा पर गए 65 श्रद्धालुओं से भरी बस आज तड़के उत्तरप्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के नसीरपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में सवार तीन तीर्थ यात्रियों की मृत्यु हो गई. साथ ही लगभग 40 तीर्थ यात्री घायल हो गए हैं. घायल तीर्थ यात्रियों का इलाज शिकोहाबाद जिला चिकित्सालय एवं फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – वैष्णो देवी के दर्शन करके छत्तीसगढ़ लौट रहे थे श्रद्धालु, UP में पलटी बस, मासूम बच्ची समेत 2 की मौत, 35 लोग घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

दिल्ली प्रवास पर गए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर गहरा दुःख जताया है. उन्होंने मृत तीर्थ यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. मुख्यमंत्री ने घायल तीर्थ यात्रियों एवं उनके परिजनों को आवश्यक मदद और इलाज के बेहतर प्रबंध के लिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल, दिल्ली में उनके साथ मौजूद विधायक प्रबोध मिंज और नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन के आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह को उत्तरप्रदेश के शिकोहाबाद जिला चिकित्सालय एवं फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज जाने के लिए निर्देशित किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक