कानपुर. यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. चुनाव के बीच सिसामऊ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की कार के ऊपर कुछ अज्ञात लोगों ने GIC के बाहर पत्थरबाजी की है. जिसके बाद मौके पर एडीसीपी, पीएसी बल और संबंधित थाने की पुलिस फोर्स मौजूद है.
इसे भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव के बीच दलित युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, शव को बोरे में भरकर फेंका, BJP ने सपा नेताओं पर लगाया मर्डर का आरोप
बता दें कि प्रदेश की तमाम 9 सीटों में सीसामऊ विधानसभा बेहद महत्वपूर्ण है. विशेषकर ये सीट भाजपा और सपा के लिए प्रतिष्ठा से कम नहीं है. क्योंकि यहां सीएम योगी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की साख दांव पर लगी हुई है.
इसलिए महत्वपूर्ण है ये सीट
सीसामऊ सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि इस सीट के जिम्मेदारी स्वयं मुख्यमंत्री योगी के कंधों पर है. वे खुद इस सीट पर मेहनत कर रहे हैं. नतीजन वे कई बार यहां प्रचार के लिए पहुंच चुके हैं. वे लगातार इस विधानसभा क्षेत्र सक्रीय रहे हैं. बीजेपी इस सीट को किसी भी तरह अपने पाले में करना चाहती है. दूसरी तरफ सपा भी अपनी सीट को बचाए रखने का पूरा प्रयास कर रही है.
वोट बैंक
वोट बैंक की बात करें तो सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 71 हजार 41 मतदाता हैं. वहीं 1.10 लाख मुस्लिम मतदाता हैं. ब्राह्मण और दलित वोटरों की संख्या 60-60 हजार है. इसके अलावा 41 हजार मतदाताओं में वैश्य, सिख और अन्य शामिल हैं.
2012 से विधायक हैं इरफान
बता दें कि सीसामऊ सीट आरक्षित हुआ करती थी. 2008 के परिसीमन में कानपुर नगर जिले की ये सीट सामान्य हुई. 2012 में इस सीट पर पहली बार विधानसभा चुनाव हुए. इस सीट में ज्यादातर भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला है. 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर हाजी इरफान सोलंकी विधायक निर्वाचित हुए.इसके बाद 2017 में भी पार्टी ने उन्हीं पर दांव खेला और जीते भी. हालांकि इस बार पार्टी ने इरफान के जेल में होने की वजह से उनकी पत्नी को मैदान में उतारा है.
मालूम हो कि सीसामऊ में भाजपा की ओर से सुरेश अवस्थी, सपा से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी और बसपा से वीरेंद्र शुक्ला चुनावी मैदान में हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें