UP By-Election Voting Live Update 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इन सभी सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा कुंदरकी विधानसभा तो वहीं सबसे कम गाजियाबाद सीट पर वोटिंग हुई है। आइए जानते है अब तक किस सीट पर कितने प्रतिशत मतदान हुआ हैं।

दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

  • कुंदरकी – 50.03 प्रतिशत
  • कटेहरी – 49.29 प्रतिशत
  • मीरापुर – 49.06 प्रतिशत
  • करहल – 44.70 प्रतिशत
  • मझवां – 43.64 प्रतिशत
  • सीसामऊ – 40.29 प्रतिशत
  • खैर – 39.86 प्रतिशत
  • फूलपुर – 36.58 प्रतिशत
  • गाजियाबाद – 27.44 प्रतिशत

ये भी पढ़ें: ELECTION BREAKING: अखिलेश के आरोपों के बाद बड़ा एक्शन, कई अधिकारियों पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने दिए ये निर्देश

दोपहर एक बजे तक का मतदान प्रतिशत

  • कुंदरकी – 41.01 प्रतिशत
  • मीरापुर – 36.77 प्रतिशत
  • कटेहरी – 36.54 प्रतिशत
  • करहल – 32.39 प्रतिशत
  • मझवां – 31.68 प्रतिशत
  • खैर – 28.80 प्रतिशत
  • सीसामऊ – 28.50 प्रतिशत
  • फूलपुर – 26.67 प्रतिशत
  • गाजियाबाद – 20.92 प्रतिशत

सुबह 11 बजे तक वोटिंग परसेंटेज

  • कुंदरकी – 28.54 प्रतिशत
  • मीरापुर – 26.18 प्रतिशत
  • कटेहरी – 24.28 प्रतिशत
  • मझवां – 20.41 प्रतिशत
  • करहल – 20.71 प्रतिशत
  • खैर – 19.18 प्रतिशत
  • फूलपुर – 17.68 प्रतिशत
  • सीसामऊ – 15.91 प्रतिशत
  • गाजियाबाद – 12.87 प्रतिशत

ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव के बीच दलित युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, शव को बोरे में भरकर फेंका, BJP ने सपा नेताओं पर लगाया मर्डर का आरोप

सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत

  • कुंदरकी – 13.59
  • मीरापुर – 13.01 प्रतिशत
  • कटेहरी – 11.48 प्रतिशत
  • मझवां – 10.55 प्रतिशत
  • करहल – 9.67 प्रतिशत
  • खैर – 9.03 प्रतिशत
  • फूलपुर – 8.83 प्रतिशत
  • सीसामऊ – 5.73 प्रतिशत
  • गाजियाबाद – 5.36 प्रतिशत

कुल 90 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर कुल 3718 पोलिंग बूथ बनाए गए है। इन नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 34,35,974 मतदाता हैं, जिनमें 18,46,846 पुरुष, 15,88,967 महिलाएं और 161 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सभी सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। वहीं सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार खैर और सीसामऊ सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UP By Election 2024 Voting: मीरापुर में मतदान के बीच भारी हंगामा, कहीं पथराव तो कहीं लाठीचार्ज, पुलिस ने भीड़ को दौड़ाया

लल्लूराम डॉट कॉम की अपील

लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) आप सभी मतदाताओं से निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भीक होकर वोटिंग करने की अपील करता है। प्रलोभन रहित मतदान ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है। भारत का नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि बिना किसी प्रलोभन के वोट करें। अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर निर्भय होकर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।