मुरादाबाद. कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यहां पर भाजपा प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है, बल्कि जिला प्रशासन चुनाव लड़ा रहा है. किसी गांव में वोट नहीं डालने दिए जा रहे हैं. मुस्लिम बूथ पर वोट नहीं पड़ने दिए जा रहे हैं. उन्हीं के गुंडे वोट डाल रहे हैं. निर्वाचन आयोग की पर्ची से भी वोट नहीं डालने दिए जा रहे हैं. केवल उनकी लाल पर्ची से ही वोट डालने दिए जा रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने सपा के आरोपों पर कहा कि सभी बूथों पर 7 बजे से मतदान हो रहा है. सपा प्रत्याशी हार रहे हैं, अपनी गलतियां की वजह से. मुस्लिम समाज के लोगों पर सपा सरकार में लाखों लोगों पर मुकदमे लगवाए, पैसा वसूल किए. इस बात का गुस्सा लोगों के मन में था. वो गुस्सा अब निकल के सामने आ रहा है. कुछ लोग हमें वोट दे रहे हैं कुछ मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : UP By-Election 2024 Voting : कुंदरकी में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान का हंगामा, पुलिस पर लगाया वोटरों को लौटाने का आरोप, सीसामऊ और कटेहरी में भी यही हालात

ये सपा के खिलाफ जन आंदोलन- रामवीर सिंह

उन्होंने आगे कहा कि ये उनके खिलाफ जन आंदोलन है जन आक्रोश है और इसलिए वह समझ गए हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं. यह सभी आरोप गलत हैं. अखिलेश यादव से अनुरोध करना चाहूंगा कि उन्होंने जिन्हें टिकट दिया अब वह हार रहे हैं तो उनका 2012 से लेकर 2017 तक कुंदरकी थाना और मैनाठेर थाने में एक अपनी टीम भेज के समीक्षा करवा लें कि मुसलमान ने मुसलमान के खिलाफ ही इतनी मुकदमें दर्ज क्यों करवाएं.

हार का डर सता रहा है- मनीष शुक्ला

इधर प्रदेश में हो रहे मतदान को लेकर भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को हार का डर सता रहा है. समाजवादी पार्टी को अब मतदाताओं पर भरोसा नहीं रह गया है. इसलिए उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बाहरी अराजक तत्वों का जमावड़ा सपा ने लगवा रखा है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुर्का पहनी हुई महिलाओं के चेहरे का मिलान पहचान पत्र से नहीं किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की चुनाव आयोग और प्रशासन से अपील है कि पहचान पत्र का मिलान किए बिना मतदान न कराएं और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाएं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H