UP By Election 2024. उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर योगी सरकार ने कमर कस ली है. तो वहीं मंत्रियों की ड्यूटी भी विधानसभावार लगा दी गई है. हालांकि भाजपा और संगठन के सूत्रों की माने तो ये 2027 में विधानसभा के टिकट के लिए ये लिटमस टेस्ट भी हो सकता है.

विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों की जिम्मेदारी तय कर दी है. 10 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. योगी ने प्रभारी मंत्रियों से कहा है कि वे उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में ही सप्ताह में दो रात गुजारें. मंत्रियों को जातीय समीकरण साधने के साथ ही सरकार की योजनाओं-परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

क्षेत्रवार मौजूद रहेंगे मंत्री देंगे हर पल की रिपोर्ट

मंत्रियों को बूथ स्तर पर एकरूपता बनाने के लिए और किसी भी कारण से निष्क्रिय बूथ अध्यक्षों को बदलने के निर्देश भी बैठक में दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव में विधायक से सांसद बने नौ विधानसभा क्षेत्रों और कानपुर की सीसामऊ विस क्षेत्र में उपचुनाव होना है. सपा के विधायक इरफान सोलंकी के अयोग्य घोषित होने के बाद यह सीट रिक्त हुई है.

इसे भी पढ़ें – SCR के लिए जारी हुई अधिसूचना, लखनऊ के आसपास राज्य राजधानी क्षेत्र की घोषणा

इसके अलावा जिन नौ विस क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं, उनमें मिल्कीपुर, करहल, कुंदरकी, कटेहरी, पर सपा का कब्जा रहा है. फूलपुर, खैर व गाजियाबाद के विस क्षेत्रों पर भाजपा का और मीरापुर पर एनडीए के सहयोगी दल रालोद तथा मझवां पर निषाद पार्टी का कब्जा रहा है.

उपचुनाव के लिए सक्रियता तो दिखी, लेकिन उपमुख्यमंत्री नदारद

उपचुनाव में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल नहीं हुए हैं. मुख्यमंत्री की सुपर 30 की बैठक में भी उन्हें नहीं बुलाया गया था. इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों को उपचुनाव से दूर क्यों रखा जा रहा है. उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक की भूमिका अभी तय नहीं हालांकि सूत्र बताते हैं कि, आने वाले दिनों में इन दोनों उपमुख्यमंत्रियो का कद और पद संगठन द्वारा ही तय किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक