लखनऊ. यूपी की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. लखनऊ पूर्व से बीजेपी ने ओपी श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है. ओपी श्रीवास्तव बीजेपी के पूर्व क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष रहे हैं. यह सीट पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन के निधन के बाद रिक्त हुई है. इस सीट पर 20 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा.
इसके अलावा बीजेपी ने ददरौल से अरविन्द सिंह, गैंसड़ी से शैलेन्द्र सिंह शैलू, और दुद्धी से श्रवण गोंड को प्रत्याशी बनाया है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी पहले ही तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. ददरौल (शाहजहांपुर) से पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, गैंसड़ी (बलरामपुर) से राकेश यादव और दुद्धी (सोनभद्र) सीट से पूर्व विधायक विजय सिंह गोंड को प्रत्याशी बनाया है. लखनऊ पूर्व की सीट पर सपा ने अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. इस बीच कांग्रेस ने यहां से प्रत्याशी उतारकर कहा है कि वह गठबंधन का उम्मीदवार है. कांग्रेस ने मुकेश सिंह चौहान को इस सीट से प्रत्याशी बनाया है. जिसे लेकर सपा में हलचल तेज हो गई है. सपा का कहना है कि गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए हैं.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बसपा ने दिया टिकट, जौनपुर से लड़ेंगी चुनाव
बता दें लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए लोकसभा चुनाव के साथ पांचवे चरण में संपन्न कराए जाएंगे और 20 मई को वोटिंग होगी. वहीं ददरौल में लोकसभा चुनाव के साथ चौथे चरण में 13 मई, गैंसड़ी सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान छठें चरण में 25 मई को और दुद्धी सीट सातवें चरण में 1 जून को मतदान कराए जाएंगे. ददरौल सीट मानवेंद्र सिंह के निधन, गैंसड़ी सीट शिव प्रताप यादव और दुद्धी विधानसभा सीट पर रामदुलार के अयोग्य ठहराए जाने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. इन सभी सीटों पर 4 जून को परिणाम आएंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक