UP By Election. उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बसपा ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. इस सिलसिले में बीएसपी ने मिल्कीपुर सुरक्षित विधानसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पार्टी ने रामगोपाल कोरी को इस सीट पर उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी नियुक्त किया है.
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए रामगोपाल कोरी को बीएसपी ने प्रत्याशी के रूप में चुना है. इस निर्णय की जानकारी बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने दी है. बता दें कि रामगोपाल कोरी ने 2017 के चुनाव में मिल्कीपुर सीट पर तीसरे स्थान पर रहते हुए केवल 46 हजार वोट प्राप्त किए थे.
2017 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर गोरखनाथ बाबा निर्वाचित हुए थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में गोरखनाथ को हराकर सपा के टिकट पर अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक