लखनऊ. उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान के साथ ही पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. उपचुनाव को लेकर शनिवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के प्रभारी मंत्रियों की बैठक बुलाई थी. जिसमें सीएम ने सभी को दिशा-निर्देश दिए. जिसके मुताबिक सीटों के प्रभारी मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में डेरा डालेंगे. साथ ही विधानसभाओं में सीएम की योगी की दो-दो रैलियां होंगी.

उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने सरकार और संगठन के लोगों संग मंथन किया. रैली की कड़ी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की रैलियां भी होंगी. प्रदेश मुख्यालय स्थित वार रूम से महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह संगठनात्मक स्तर पर मोर्चा संभालेंगे.

इसे भी पढ़ें : खैर सीट में खेला ! मुंह ताकते रह गए कांग्रेस के पुराने नेता, हाल ही में ‘हाथ’ थामने वाली नेत्री ने खरीदा नामांकन

सीएम योगी ने शनिवार को ही सरकार और संगठन के प्रमुख चेहरों के साथ चुनावी रोडमैप पर मंथन कर रणनीति तय की है. जिसमें ये भी निर्णय लिया गया है कि आखिरी के तीन दिन किसी बड़े नेता की रैली नहीं होगी. इस बीच केवल मतदान के लिए होमवर्क होगा. उपचुनाव की मुख्य कड़ी में भाजपा प्रत्याशी की घोषणा भी जल्द होगी.