UP By Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की 09 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का आज 23 नवबंर को रिजल्ट आएगा. आज 9 सीटों पर 90 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले का दिन है. 9 सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी और सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट से होगी वोटों की गिनती. इसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती होगी. मतगणना में कंट्रोल रूम से CCTV कैमरों से निगरानी होगी और सभी जगहों पर पर्याप्‍त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में होगी मतगणना

बता दें कि कटेहरी समेत 09 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज, 23 नवंबर को आएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी. मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें: Mirapur By-election Result 2024 : मीरापुर विधानसभा सीट पर RLD और सपा में कांटे की टक्कर, थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग