Mirapur By-election Result 2024 : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. आज, शनिवार को थोड़ी ही देर बाद वोटों की गिनती शुरू होगी. मीरापुर विधानसभा सीट की बात करें तो यह सीट रालोद के पास है. रालोद ने यहां से मिथलेश पाल को चुनावी मैदान में उतारा है. समाजवादी पार्टी ने सुंभुल राणा तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने शाहनजर को प्रत्याशी बनाया है.
इस उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुम्बुल राणा और रालोद के मिथलेश पाल के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनावों में 107421 वोट पाकर चंदन चौहान रालोद के टिकट पर 27380 वोटों से चुनाव जीत गए थे.
बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से रालोद के चंदन चौहान विधायक चुने गए थे. लेकिन लोकसभा चुनाव जीत कर वे सांसद बन गए हैं, जिसके चलते यह सीट खाली हुई है.
इसे भी पढ़ें:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक