UP By-Election Exit Poll 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान खत्म हो चुका है. इन सभी सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं. जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. चुनाव खत्म होने के बाद 9 सीटों का एग्जिट पोल सामने आया है. हालांकि, अब 23 नवंबर को फैसला होगा कि जनता ने किसे अपना अशीर्वाद दिया और किसे नकार दिया.
इसे भी पढ़ें- UP By-Election Exit Poll: 23 को खिलेगा ‘कमल’ या दौड़ेगी ‘साइकिल’, जानिए एग्जिट पोल में SP-BJP को मिल रही कितनी सीट…
बता दें कि यूपी की 9 सीट पर मैट्रिज अपने एग्जिट पोल में 7 सीट भाजपा और 2 सीट सपा के खाते में जाता दिखाया है. वहीं टाउम्स नाउ के अनुसार, 6 सीट पर भाजपा और 3 सीट पर सपा की जीत का अनुमान लगाया है. इसके अलावा जी न्यूज ने 5 सीट पर भाजपा और 4 सीट पर सपा की जीत का आंकलन किया है.
वहीं दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 7 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं सपा के खाते में 2 सीट सीसामऊ और करहल जाती दिखाई दे रही है. दोनों सीटें सपा का अभेद्य किला माना जाता है. जिसे सपा एक बार फिर जीतती नजर आ रही है. बीजेपी गठबंधन को फूलपुर, कुंदरकी, खैर, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां और कटेहरी विधानसभा सीट में जीत का अनुमान लगाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें