लखनऊ. उत्तर प्रदेश की तीनों सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान शाम 6 बजे तक होगा. उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. वहीं समाजवादी पार्टी ने कई जगहों पर मशीन खराब होने और पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है. सपा ने कहा कि पुलिस लोगों को वोट डालने से रोक रही है.

मैनपुरी लोकसभा में सुबह से लोग मतदान डालने के लिए कतार में लगे हुए हैं. 11 बजे तक मैनपुरी सदर- 20.25 प्रतिशत, भोगांव- 17.28, किशनी- 18.7, करहल- 17.77 और जसवंतनगर (इटावा)- 19.6 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुल मिलाकर सुबह 11 बजे तक मैनपुरी में 19.5 फीसदी वोटिंग हुई है.

वहीं, मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर खतौली में 20.70 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. रामपुर में मतदान की रफ्तार धीमी है. रामपुर में 11 बजे तक 11.3 फीसदी मतदान हुआ है.

इसे भी पढ़ें – डिंपल यादव ने ट्वीट कर BJP पर लगाया आरोप, कहा- भाजपा नेता, कार्यकर्ता बांट रहे रुपए और शराब

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने सैफई स्थित अभिनव विद्यालय में वोट डाला. शिवपाल सिंह यादव और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी मतदान किया. अखिलेश यादव ने मतदान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. 

वोट डालने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने कहा कि मतदान शुरू होने के दिन से ही प्रशासन किसके इशारे पर काम कर रहा है, मुझे नहीं पता. उसे क्या ब्रीफिंग दी गई है? सुबह से लगातार शिकायतें आ रही हैं. पुलिस लोगों को वोट नहीं डालने दे रही है. 

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर गंभीर आरोप लगाया है. सपा ने कहा कि मैनपुरी में बूथ संख्या 289 पर EVM मशीन खराब है. करहल में बूथ संख्या 344 के नगला महारम में EVM खराब है. जसवंतनगर में बूथ संख्या 299 कलेपुरा पर EVM मशीन खराब है.

सपा ने एक और ट्वीट पर वीडियो शेयर कर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. सपा ने कहा कि ‘आम जनता को प्रताड़ित कर रही भाजपाई पुलिस! रामपुर में वोट डालने गए युवक को पुलिस ने बेरहमी से पीटा. शर्मनाक. मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग, आरोपी पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए.