UP By-Election Result 2024: यूपी उपचुनाव की काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है। आज नौ विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी। मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना में कंट्रोल रूम से CCTV कैमरों से निगरानी होगी। सभी जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
आइए एक नजर डालते है यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर कहां और किसके बीच मुकाबला है।
करहल विधानसभा सीट
मैनपुरी की करहल विधानसभा सबसे हॉट सीटों में से एक है। यहां से समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। तेज प्रताप बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं, वे अखिलेश यादव के भतीजे भी हैं। वहीं बीजेपी ने भी सपा के सांसद धमेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है। यहां कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में हैं।
कुंदरकी विधानसभा सीट
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। भारतीय जनता पार्टी ने रामवीर ठाकुर, समाजवादी पार्टी ने हाजी मोहम्मद रिजवान तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने रफतउल्ला खान को टिकट है। हालांकि मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच है।
सीसामऊ विधानसभा सीट
कानपुर की सीसामऊ सीट 2012 से समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी के पास थी, जिनके आगजनी के मामले में जेल जाने पर उपचुनाव हो रहे है। सपा ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को उतारा है, जबकि बीजेपी ने अपने पुराने कार्यकर्ता सुरेश अवस्थी को टिकट दिया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने वीरेंद्र कुमार प्रत्याशी बनाया है। यहां कुल 05 उम्मीदवार हैं।
मीरापुर विधानसभा सीट
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट की बात करें तो यह सीट रालोद के पास है। रालोद ने यहां से मिथलेश पाल को चुनावी मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने सुंभुल राणा तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने शाहनजर को प्रत्याशी बनाया है। इस क्षेत्र में कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
कटेहरी विधानसभा सीट
अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर सपा से विधायक रहे लालजी वर्मा के लोकसभा चुनाव में सांसद बनने के बाद उपचुनाव हो रहा है। बीजेपी ने इस सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने यहां सांसद लालजी वर्मा की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। कटेहरी से कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं।
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव
गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर विधायक रहे अतुल गर्ग के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थी। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने संजीव शर्मा को टिकट दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने सिंह राज जाटव को चुनावी मैदान में उतारा हैं। गाजियाबाद विधानसभा में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार हैं।
ये भी पढ़ें: UP उपचुनाव की जंग, किसका जमेगा रंग ? 9 विधानसभा सीटों पर कौन मारेगा बाजी, जानें क्या कहता है फलोदी का सट्टा बाजार
फूलपुर विधानसभा सीट
प्रयागराज जनपद की फूलपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। इस सीट से भाजपा ने दीपक पटेल, सपा ने मुजतबा सिद्दीकी तो वहीं बसपा ने जितेंद्र सिंह चुनावी मैदान में उतारा है। फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है।
खैर विधानसभा सीट
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सुरेंद्र दिलेर को प्रत्याशी बनाया हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने चारू केन को चुनावी मैदान में उतारा हैं। इस सीट पर कुल 5 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मझवां विधानसभा सीट
मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सुचिस्मिता मौर्य को समाजपादी पार्टी ने ज्योति बिंद तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने दीपक तिवारी को टिकट दिया है। यहां 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
यूपी उपचुनाव की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई। 25 अक्टूबर तक नामांकन जमा किए गए। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच हुई। 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया। 20 नवंबर को वोड डाले गए। आज 23 नवंबर को मतगणना होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक