UP By-election Result 2024. उत्तरप्रदेश में मतगणना के बाद अब तस्वीर साफ हो चुकी है. प्रदेश की 9 सीटों पर हुए चुनावों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. जिसमें 7 (6+1) सीटें भाजपा गठबंधन के खाते में जा चुकी है. वहीं सपा की झोली में जनता ने 2 सीट डाली है. नतीजों को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही है. कुछ ने इस जनादेश के लिए जनता का अभिवादन किया है. तो वहीं जिन्हें आशातीत परिणाम नहीं मिले उन लोगों ने अपनी हार का ठीकरा सरकार पर फोड़ दिया है. खैर, अगर अंगूर ना मिलें तो उन्हें खट्टा बताना ही पड़ता है. आइए जानते हैं यूपी की 9 सीटों पर किस-किस पार्टी ने जीत दर्ज की है.
करहल (मैनपुरी)
शुरुआत करते हैं प्रदेश के हॉट सीट में से एक मैनपुरी की करहल सीट से. ये सीट इसलिए खास हो जाती है क्योंकि ये समाजवादी पार्टी की पारंपरिक सीट मानी जाती है. ये सीट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. अखिलेश यादव के लोकसभा जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए और पार्टी अपने गढ़ को बचाने में सफल हुई. पार्टी ने यहां तेज प्रताप सिंह को टिकट दी थी. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और रिश्ते में फूफा अनुजेश प्रताप सिंह को हराया है.
सीसामऊ (कानपुर)
इस सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की है. सीसामऊ सीट 2012 से समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी के पास थी, जिनके आगजनी के मामले में जेल जाने पर उपचुनाव हुए. सपा ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को उतारा है, जबकि बीजेपी ने अपने पुराने कार्यकर्ता सुरेश अवस्थी को तो वहीं वहीं बहुजन समाज पार्टी ने वीरेंद्र कुमार प्रत्याशी बनाया था.
गाजियाबाद
इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. भाजपा उम्मीदवार ने समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को हरा दिया है. यूपी की गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 1 लाख 53 हजार 747 वोट पड़े थे. जिसमें भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने 21 राउंड के बाद 81,398 वोट हासिल किए. सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने जीत दर्ज की है. वे 70 हजार से ज्यादा वोटों से विजयी हुए हैं.
कुंदरकी (मुरादाबाद)
मुरादाबाद की कुंदरकी में 31 सालों के बाद बीजेपी ने बड़ा खेला किया है. इस सीट पर भाजपा ने रिकॉर्ड वोटों से विजयी हासिल की है. 31 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. वो भी रिकॉर्ड तोड़ वोटों के साथ. बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह 91 हजार वोटों के अंतर से अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से जीत गए हैं. बता दें कि ये इलाका 65% मुसलमान वोटर्स का है. आंकलन है कि यहां मुसलमानों के वोट भी बीजेपी को गए हैं. इस विधानसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिनमें बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह को छोड़कर बाकी के अन्य 11 उम्मीदवार मुस्लिम थे.
मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर भी भाजपा के सहयोगी दल रलोद (RLD) ने जीत का परचम लहराया है. यहां पर रलोद प्रत्याशी मिथिलेश पाल ने जीत दर्ज कर ली है. मिथिलेश पाल 22 राउंड तक सपा की सुम्बुल राणा से 25 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही थीं.
फूलपुर (प्रयागराज)
प्रयागराज की फूलपुर सीट से BJP के दीपक पटेल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी को 11 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है.
खैर (अलीगढ़)
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सुरेंद्र दिलेर ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने सपा की चारू कैन को करीब 38 हजार से ज्यादा वोटों से पराजित किया है. खैर सीट पर भाजपा ने सुरेंद्र दिलेर को मैदान में उतारा था. वहीं समाजवादी पार्टी ने चारू केन को अपना प्रत्याशी बनाया था. इस सीट पर कुल 5 उम्मीदवार मैदान में थे.
कटेहरी (अंबेडकरनगर)
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को पराजित कर दिया है. कटेहरी में भाजपा को 1990 के बाद पहली बार जीत मिली है. जिसमें धर्मराज निषाद को 33831 वोटों से जीत मिली है. वहीं बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा तीसरे नंबर पर हैं. कटेहरी विधानसभा में लंबे अर्से बाद भाजपा को जीत मिली है. मतगणना में शुरुआती दौर से भाजपा ने बढ़त बनाई. पहले तीन राउंड तक भाजपा प्रत्याशी आगे रहे और फिर पीछे हो गए. सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा ग्यारह राउंड तक आगे रहीं. लेकिन इसके बाद बीजेपी ने बढ़त बनाई तो लगातार आगे निकलती चली गई.
मझवां (मिर्जापुर)
मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया था. समाजपादी पार्टी ने डॉ. ज्योति बिंद तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने दीपक तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा था. इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. मझवां विधानसभा सीट से बीजेपी ने जीत हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या ने सपा की डॉ. ज्योति बिंद को साढ़े चार हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
परिणाम एक नजर में-
- गायिजाबाद विधानसभा सीट – बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा जीते.
- अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट – भाजपा के सुरेंद्र दिलेर ने जीत दर्ज की.
- प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट – बीजेपी के दीपक पटेल विजयी.
- मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट – भाजपा उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह जीते.
- अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट – बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर ने जीत हासिल की है.
- मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट – भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य ने जीत दर्ज की है.
- मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट – बीजेपी के सहयोगी दल रालोद (RLD) के मिथलेश पाल जीतीं.
- मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट – समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव जीते.
- कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट – सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की है.
Katehri Bypoll Result 2024 : खत्म हुआ तीन दशक का सूखा, कटेहरी में खिला कमल, साइकिल की निकल गई हवा
UP ELECTION BREAKING : खैर सीट में भी खिला कमल, सपा प्रत्याशी को दी करारी शिकस्त
UP ELECTION BREAKING: यूपी उपचुनाव का पहला नतीजा आया सामने, सीसामऊ से सपा की नसीम सोलंकी को मिली जीत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक