UP upchunav results 2024 : उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हो चुका है. अब रिजल्ट की बारी है. सभी की निगाहें परिणाम पर टिकी हुई है. बस इंतजार है 23 नवंबर की सुबह 8 बजे का. मतपेटियों के खुलते ही रुझान आने शुरु हो जाएंगे. इसी के साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आना शुरु हो जाएगा.

जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजे वीडियोग्राफी की निगरानी में धनीपुर मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा. प्रशासन ने इसकी निगरानी के लिए प्रत्याशियों को भी बुलाया है. ताला खुलने के बाद प्रत्याशियों के एजेंटों को प्रवेश मिलेगा. गेट नंबर दो से एजेंट अंदर आएंगे. गेट नंबर एक से मतगणना कर्मी घुसेंगे. सुबह सात बजे तक ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी.

सबसे पहले ETPBS वोटों की होगी गिनती

सबसे पहले पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) यानी सर्विस वोटों की गिनती होगी. इसके बाद 8.15 बजे से ईवीएम (EVM) के वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम लाने के लिए कॉरिडोर तैयार किया गया है. एक राउंड में 14 बूथों की गिनती की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : UP By-Election Exit Poll: 23 को खिलेगा ‘कमल’ या दौड़ेगी ‘साइकिल’, जानिए एग्जिट पोल में SP-BJP को मिल रही कितनी सीट…

यूपी की इन सीटों में हुआ उपचुनाव

सीसामऊ

  • सुरेश अवस्थी (BJP)
  • नसीम सोलंकी (SP)
  • वीरेद्र शुक्ला (BSP)

कुंदरकी

  • रामवीर सिंह ठाकुर (BJP)
  • हाजी मुहम्मद रिजवान (SP)
  • रफतउल्ला खान (BSP)

मीरापुर

  • मिथलेश पाल (RLD)
  • सुम्बुल राणा (SP)
  • शाहनजर (BSP)

कटेहरी

  • धर्मराज निषाद (BJP)
  • शोभावती वर्मा (SP)
  • अमित वर्मा (BSP)

करहल

  • अनुजेश प्रताप सिंह (BJP)
  • तेज प्रताप सिंह (SP)
  • अवनीश शाक्य

फूलपुर

  • दीपक पटेल (BJP)
  • मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी (SP)
  • जितेंद्र कुमार सिंह (BSP)

खैर

  • सुरेंद्र दिलेर (BJP)
  • चारू केन (SP)
  • डॉक्टर पहल (BSP)

मझवां

  • सुचिस्मिता मौर्य (BJP)
  • डॉ. ज्योति बिन्द (SP)
  • दीपक तिवारी (BSP)

गाजियाबाद

  • संजीव शर्मा (BJP)
  • सिंह राज जाटव (SP)
  • परमानंद गर्ग (BSP)

एग्जिट पोल में किसे मिली जीत?

बता दें कि इन सभी सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं. जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. एग्जिट पोल को देखा जाए तो यूपी की 9 सीट पर मैट्रिज अपने एग्जिट पोल में 7 सीट भाजपा और 2 सीट सपा के खाते में जाता दिखाया है. वहीं टाउम्स नाउ के अनुसार, 6 सीट पर भाजपा और 3 सीट पर सपा की जीत का अनुमान लगाया है. इसके अलावा जी न्यूज ने 5 सीट पर भाजपा और 4 सीट पर सपा की जीत का आंकलन किया है.