लखनऊ. मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव प्रचार का आज यानी शनिवार को अंतिम दिन है. आज शाम 6 बजे के बाद इन तीनों साटों के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. वहीं 5 दिसंबर को तीनों सीटों के लिए वोटिंग होगी. राजनितिक पार्टियां पूरे दमखम के चुनाव प्रचार कर रही हैं. इस उपचुनाव में सपा और भाजपा ने अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा हैं.

बता दें कि मैनपुरी की लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को उतारा हैं, जबकि बीजेपी ने रघुराज शाक्य को टिकट दिया हैं. आज उपचुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन हैं. शनिवार को सपा और बीजेपी अपने अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार को अंतिम रूप देंगी. मैनपुरी, रामपुर, खतौली उपचुनाव में प्रचार का अंतिम दिन हैं. तीनों जगहों पर 5 दिसंबर को वोटिंग की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी. उपचुनाव के प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे थम जाएगा.

इसे भी पढ़ें – मैनपुरी उपचुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, शिवपाल यादव की घटाई सुरक्षा, अब ‘Y श्रेणी’ की सुरक्षा में रहेंगे

डिंपल कितना कमाल कर पाएंगी ये आने वाले वक्त में ही पता लग पाएगा. डिंपल यादव इससे पहले कन्नौज से दो बार सांसद रह चुकी है. इस उनके उपर जिम्मेदारी बड़ी दी गई है. मैनपुरी लोकसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो मैनपुरी में सबसे ज्यादा यादव वोटर्स हैं. सपा के इस गढ़ में यादव वोटरों की संख्या करीब 4.25 लाख है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक