उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP By-Elections 2024) होने हैं. लेकिन इन 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में खींचतान जारी है. समाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगियों ने चिंता बढ़ा दी है.

RLD का 3 सीटों पर दावा

NDA के सहयोगी एवं योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने दो सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. जबकि राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का 3 सीटों पर दावा है. मझवां सीट पर संजय निषाद अपना दावा जता रहे हैं. जिससे बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें: UP By-election: उपचुनाव से पहले हटाए गए यादव और मुस्लिम BLO, सपा ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

निषाद पार्टी का 2 सीटों पर दावा

दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में मझवां और कटेहरी सीट निषाद पार्टी के खाते में थी. ऐसे में एक बार फिर संजय निषाद मझवां, कटेहरी में निषाद पार्टी का प्रत्याशी चाहते हैं. वहीं आरएलडी की मीरापुर सीट पर दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: UP By-Elections 2024: मायावती ने बुलाई बड़ी बैठक, BSP के पदाधिकारियों के साथ बनेगी रणनीति

मिल्कीपुर-कटेहरी सीट पर BJP की प्रतिष्ठा दांव पर

इधर, फैजाबाद-अयोध्या लोकसभा सीट पर बीजेपी को करारी हार मिलने के बाद मिल्कीपुर-कटेहरी सीट पर BJP की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. मिल्कीपुर-कटेहरी में CM योगी खुद लगातार दौरा कर रहे हैं.

सपा-कांग्रेस में भी सीटों पर खींचतान

अगर विपक्षी दलों यानी INDIA गठबंधन की बात करें तो सपा-कांग्रेस में भी सीटों पर खींचतान जारी है. कांग्रेस ने सभी सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. सपा-कांग्रेस में सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ नजर आ रहा है. कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से 5 सीटों की मांग की है. अभी तक 10 सीटों पर उपचुनाव का एलान नहीं हुआ. मायावती भी 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारने को तैयार हैं. हालांकि मायावती ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: क्या INDIA गठबंधन में सबकुछ ठीक है ? उपचुनाव से पहले इन सीटों पर कांग्रेस ने कर दिया अखिलेश के साथ खेल!

इन 10 सीटों पर होंगे उपचुनाव

गौरतलब है कि यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. खाली हुई 10 सीटों में से पांच सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सपा के पास थीं. वहीं, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर भाजपा के पास थीं. मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी.

इसे भी पढ़ें: UP By-Elections 2024: फूलपुर सीट से BSP ने चला बड़ा दांव, मायावती ने उतारा दलित प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक