विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में 10 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। इन विधानसभा के चुनाव में अब काफी कम दिन बचे हुए हैं, ऐसे में भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। इसमें मिल्कीपुर, मझंवा, कटेहरी, फूलपुर, खैर, कुंदरकी, सीसामऊ, करहल और ग़ज़ियाबाद सीट शामिल थी। बताया जा रहा है कि जिला कामेटियों ने 10-10 नाम का पैनल भेजा था, प्रदेश नेतृत्व ने 3-3 नाम फ़ाइनल किए गए है।
Haryana Election: बीजेपी की जीत पर CM योगी ने दी बधाई, कहा- ये जनता के विश्वास की मुहर है
इस बैठक में सभी 9 सीटों के लिए कुल 27 नामों के पैनल को फाइनल किया गया। इस पैनल को दिल्ली भेजा जाएगा। अंतिम फैसला वहीं से होगा। जबकि मीरापुर सीट रालोद के खाते में देने का भी फैसला किया गया है। वहीं, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद को सीट देने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है ।
महाकुंभ 2025: कुम्भ मेले के लिए योगी सरकार ने 15 PPS अफसरों की लगाई ड्यूटी, आदेश जारी
निषाद पार्टी को दो सीट देने पर संशय
रालोद के कोटे वाली मीरापुर सीट की चर्चा तो हुई, लेकिन संजय निषाद की दावेदारी वाली कटेहरी और मझवां सीट को फिलहाल भाजपा के कोटे में मानते हुए दावेदारों के नाम का पैनल तैयार किया गया है। ऐसे में फिलहाल निषाद को सीट देने के सवाल पर संशय है। दरअसल 2022 के चुनाव में मझवां और कटेहरी सीट पर निषाद पार्टी चुनाव लड़ी थी, लेकिन सिर्फ मझवां ही जीत पाई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक