लखनऊ । उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। यूपी कैबिनेट की बैठक में कुल 24 प्रस्ताव लाए गए, जिनमें से कुल 23 प्रस्ताव सर्वसम्मति के साथ पास हो गए। कैबिनेट की बैठक में महाकुंभ को लेकर भी कई अहम फैसले लिए गए। प्रदेश सरकार महाकुंभ को पूरे विश्व में प्रचारित और प्रसारित करना चाहती है, इसके लिए बड़ी प्लानिंग की गई है।
महाकुंभ लिए विदेशों में रोडशो
महाकुंभ लिए देश के बड़े शहरों में रोडशो किया जाएगा और महाकुंभ की विरासत के बारे में जन-जन को बताया जाएगा। देश के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मॉरिशस में रोड शो को भी मंजूरी दी गई है। गृह विभाग का भी महाकुंभ से जुड़ा एक प्रस्ताव था। इसमें नए वाहन खरीदने के लिए प्रस्ताव रखा गया था। इसे भी मंत्री परिषद ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि इन दिनों जोर शोर से महाकुंभ 2025 की तैयारी चल रही है।
महाकुंभ 2025 के लिए खजाना खोला
कैबिनेट मंत्री एके सिंह और सुरेश खन्ना ने बताया बैठक में महाकुंभ 2025 के लिए खजाना खोला गया है। वाहन और रोड शो के लिए टोटल 48 करोड़ खर्च किया जाएगा। प्रदेश सरकार महाकुंभ को वैश्विक लेवल पर दिव्य और भव्य कार्यक्रम बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। महाकुंभ के जरिए हमारे देश की गौरवशाली परंपरा और धार्मिक मान्यताओं को पूरे विश्व में फैलाया जाएगा। आने वाले समय में महाकुंभ के बारे में दुनिया के हर व्यक्ति को पता होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक