लखनऊ. उत्तर प्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट बैठक में निकाय चुनाव के अध्यादेश पर मुहर लग गई है. अगले 48 घंटों में अधिसूचना भी जारी हो सकती है. कैबिनेट बैठक के बाद सरकार की तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एके शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम पूरा होगा. बुधवार को सीएम आवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. कैबिनेट में कुल 22 प्रस्ताव पर मुहर लगी. निकाय चुनाव आरक्षण, पर्यटन विभाग के प्रस्ताव, MSME विभाग के प्रस्ताव के साथ कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. ऊर्जा, निकाय विभाग के 2-2 प्रस्ताव पास हुए. ग्रीन कॉरीडोर के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है. यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज 4 बजे आयोजित हुई. कैबिनेट बैठक के बाद सरकार की तरफ से पीसी की गई.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की जो ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर की योजना है, उसमें काम करते हुए एक महत्वकांशी एक प्रोजेक्ट बनाए हैं, जिसकी कीमत टोटल प्रोजेक्ट कॉस्ट जो है चार हजार सात सौ छियासी करोड़ रुपए की आएगी और दो हजार एक सौ बहत्तर किलोमीटर लंबी ये ट्रांसमिशन लाइन और उसमें बीस सब स्टेशन भी स्थापित होने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने खड्डा तहसील भवन का किया उद्घाटन, तहसील की मांग को लेकर चला था इतने दिनों का आंदोलन

बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों हरी झंडी दे दी थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह उम्मीदे जताई जा रही थी कि एक या दो दिन के भीतर ही राज्य में निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है. पूर्व में ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद की वजह से निकाय चुनाव में देरी हो रही थी. हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव का रास्ता फिर से साफ हो गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक