लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आज मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उजरियांव, गोमती नगर, लखनऊ में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वी0हेकाली झिमोमी, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डाॅ0 संजय भटनागर सहित कई अधिकारी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी आरोग्य मेले का लाभ लेने के लिये उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन व उन्ही की प्रेरणा से प्रदेश में जन आरोग्य मेले का आयोजन वर्ष 2020 में प्रारम्भ किया गया था, लेकिन कोविड की वजह से इसे बीच में ही बन्द करना पड़ा, किन्तु सभी के सहयोग से कोविड पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है तथा अब इसकी वैक्सीन भी आ गई है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में पुनः आरोग्य मेला प्रारम्भ किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को एक ही स्थान पर देने का प्रयास है।
पहले जब कोई व्यक्ति बीमार होता था, तो वह डाॅक्टर के पास जाता था, अब सरकार उनको बुला रही है कि आप आइये हम आपके स्वास्थ्य की जांच करें, जिससे गम्भीर रूप से बीमार होने से पहले ही आपके स्वास्थ्य की जांच हो जाये व उसके अनुसार उपचार हो जाये तो आप बड़ी बीमारी से बच सकते हैं, स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में बड़ी-बड़ी गम्भीर बीमारियों जैसे इंसेफलाइटिस, जेई/एईस आदि का नियंत्रण हुआ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह जो मेले हो रहे हैं, इससे हम पूरे प्रदेश को निरोग व स्वस्थ्य रखने में कामयाब होंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन व निर्देशन में हम लोगों ने मिलकर कोरोना के विरुद्ध बहुत ही अच्छी लड़ाई लड़ी है, जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है। अब कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी प्रारम्भ होने जा रहा है, जिसकी प्रदेश, जनपद, तहसील, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली गई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड वितरित किये गये हैं तथा मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि सभी पात्र लोग अपना गोल्डन कार्ड अवश्य बनवाये, इस कार्ड से पूरे वर्ष में 05 लाख तक उपचार निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेला अभियान के अंतर्गत समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (शहरी व ग्रामीण) पर स्वास्थ्य कैम्प लगाकर निःशुल्क उपचार किया जायेगा।
इन स्वास्थ्य मेलों में ओ0पी0डी0 सेवायें-टी0बी0, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से सम्बन्धित कुशल चिकित्सकों द्वारा परामर्श, निःशुल्क जांच व दवा का वितरण किया जायेगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श तथा सेवायें जिसके तहत पूर्ण टीकाकरण व परामर्श, बच्चों में डायरिया एवं न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी प्रदान की जायेंगी तथा कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं उनके उपचार हेतु समुचित कार्यवाही भी की जायेगी।
इससे पूर्व मुख्य सचिव ने फीता काटकर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन किया तथा सभी स्टालों में जाकर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कई लाभार्थियों से भी मेले में प्राप्त हो रही सेवाओं व सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी की। इस अवसर पर उन्होंने आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड, गर्भवती महिलाओं को पोषण थाली, बीपीएल लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मा, बच्चों को पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र आदि का वितरण भी किया। इसके अलावा उन्होंने जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, सीएमओ कार्यालय द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर का भी विमोचन किया।