लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को मात दे दी है. कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने पर योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद भी दिया.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 14 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से ही वे होम आइसोलेशन में थे, और संपर्क में आए लोगों से भी जांच करवाने की अपील की थी. होम आइसोलेशन के दौरान उन्होंने प्रशासकीय काम वर्जुअल तरीके से किया था. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की तमाम गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होने की बात कही थी.

Read more : India Buckles Up Remdesivir Production; Around 74 Lakh Units to be Produced by Next Month

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों ही लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई थी. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. इसके अलावा प्रदेश के कई वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए.

इसे भी पढ़ें : डीआरडीओ ने चार दिन में तैयार किया कोविड हॉस्पीटल, योगी आदित्यनाथ ने किया मुआयना…