CM Yogi Adityanath: बिहार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का धुआंधार प्रचार जारी है। आज शुक्रवार (31 अक्टूबर) को वह सीवान पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि, यूपी में हमारी सरकार ने माफियाओं का बुलडोजर से कचूमर निकाल कर जहन्नुम भेज दिया है।

‘माफियाओं का कचूमर निकाल दिया’

योगी आदित्‍यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि, मैं परसों रघुनाथपुर में आया था और वहां मैं इसलिए आया था क्योंकि एक खानदानी माफिया वहां पर फिर से कब्जा करना चाहता है। उत्तर प्रदेश में हमने बुलडोजर से रौंद -रौंदकर इन माफियाओं का कचूमर निकालकर उत्तर प्रदेश की धरती से जहन्नुम के रास्ते उनके खोल दिए हैं…पिछले 20 वर्ष में नीतीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की नींव मजबूत हुई है।

सीएम योगी ने कहा कि, ये बिहार की अस्मिता की लड़ाई है, हम बार-बार कहते हैं, भारत तब विकसत होगा जब बिहार विकसित होगा। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस-राजद ने गरीबों के लिए घर नहीं बनवाए।

जैसा नाम वैसा काम- सीएम योगी

आपको बता दें कि रघुनाथपुर में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि, राजद ने जिस उम्मीदवार (ओसामा शहाब) को यहां से टिकट दिया है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए सिर्फ क्षेत्र ही नहीं, पूरे देश और दुनिया में बदनाम है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, नाम भी देखो न… जैसा नाम वैसा काम। मुख्यमंत्री ने आगे कहा था कि, उत्तर प्रदेश में हमने अपराध और अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है और यही नीति अब बिहार में भी लागू हो रही है।

ये भी पढ़ें- दुलारचंद यादव की हत्या पर प्रशांत किशोर का बयान आया सामने, सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी ने कर दी ये बड़ी मांग