लखनऊ। एनडीए संसदीय दल की बैठक (NDA Meeting) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) उदास दिखाई दिए। मीटिंग के दौरान सीएम का चेहरा मुरझाया हुआ था। वे खामोश और शांत नजर आए। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं लोग इसे यूपी में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन से जोड़कर देख रहे हैं।
दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली में स्थित पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक बुलाई गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। वहीं इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। संसद भवन में नरेंद्र मोदी को NDA दल का नेता चुना जा रहा था।
इस दौरान भाजपा नेताओं के चेहरे पर जहां खुशी देखने को मिली, तो वहीं मुख्यमंत्री योगी का चेहरा मुरझाया हुआ नजर आया। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खराब प्रदर्शन से जोड़कर देख रहे हैं। आखिर इसकी वजह क्या है, यह तो फिलहाल साफ नहीं हो पाया है, लेकिन वीडियो में सीएम आदित्यनाथ का चेहरे देखकर ऐसा माना जा रहा है कि वे यूपी लोकसभा चुनाव रिजल्ट के प्रदर्शन से नाखुश है!
देश के सबसे युवा सांसद: पहली बार लड़े लोकसभा चुनाव और BJP के दिग्गजों को दे दी मात, 2 लंदन रिटर्न…
आपको बता दें कि साल 2014 में हुए आम चुनाव में बीजेपी ने जहां 71 और वर्ष 2019 में 62 सीटों पर कब्जा जमाया था तो वहीं 2024 लोकसभा इलेक्शन में 33 सीटों पर सिमट गई। समाजवादी पार्टी ने सबसे अधिक 37 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने 6 (इंडिया गठबंधन ने कुल 43 सीट), RLD ने 2, आजाद समाज पार्टी और अपना दल ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है। वहीं बहुजन समाज पार्टी का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक