गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। मठाधीश और माफिया वाले बयान पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में औरंगजेब की आत्मा आ गई है। सपा सरकार में माफियाओं का बोल बाला था और ये साधु महंतों को माफिया कहते हैं।

राहुल गांधी पर बोला हमला

दरअसल, यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला हैं। मुख्ममंत्री ने कहा कि यूपी में दो लड़कों की जोड़ी लूटने के लिए आई है। इन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग किया हैं। जनता का भरोसा तोड़ा है, जैसे भस्मासुर ने किया था।

ये भी पढ़ें: मठाधीश और माफिया वाले बयान पर फंसे अखिलेश, भाजयुमो ने फूंका पुतला, कहा- ये गंदी मानसिकता का परिचायक, हिंदू समाज इसका जवाब देगा

अखिलेश के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर कही ये बात

वहीं अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर भी सीएम योगी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये लोग किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर करते थे। इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा आ चुकी है। समाजवादी पार्टी की सरकार में माफियाओं का बोल-बाला था और ये साधु महंतों को माफिया कहते हैं।

ये भी पढ़ें: अखिलेश के ‘मठाधीश-माफिया’ वाले बयान पर बवाल: उज्जैन के संतों ने दी नसीहत, महामंडलेश्वर ने कर दी ये मांग…

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया था ये बयान

गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दिया था। उन्होंने मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस कदर आलोचना की थी कि वह मठाधीश और माफिया में अंतर ही भूल गए। उन्होंने कहा था कि मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता। जिसकी सोच नकारात्मक हो और जिसका दिल और दिमाग नकारात्मक हो, वह विनाश ही कर सकता है, विकास नहीं कर सकता हैं। अखिलेश के इस बयान को लेकर बवाल मच गया है।