hathras stampede: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में ‘भोले बाबा’ के नाम से मशहूर नारायण शाकार हरी के सत्संग के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे के बाद सत्संग में भगदड़ मच गई। अलीगढ़ मंडल की कमिश्नर चैत्रा वी ने पुष्टि की है कि अब तक 116 लोगों की मौत इस दुर्घटना में हुई है। वहीं आयोजकों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह हाथरस पहुंच गए हैं। वहीं डीजीपी घटनास्थल पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

IB का पूर्व कर्मचारी कैसे बना ‘भोले बाबा’: 18 साल पहले पुलिस की नौकरी से दिया था इस्तीफा, चंदा लेने घूमा गांव-गांव, पैर की धूल लेने दौड़े लोग तो भगदड़ में हुई मौत

बताया जा रहा है कि काफी संख्या में घायल लोगों को आसपास के जिलों में भर्ती कराया गया है। आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। DGP प्रशांत कुमार का कहना है की एसडीएम ने आयोजन की अनुमति दी थी। पुलिस विभाग इस मामले को प्रशासन की तरफ ठेलकर खुद को बचाने में जुट गया है। मुख्यमंत्री नाराज हैं और कड़ी कार्रवाई के लिए कह रहे हैं। घटना दोपहर के आसपास की है। लेकिन पुलिस का रिस्पांस इतना सुस्त था कि लखनऊ, अलीगढ़ और हाथरस सब जगह तैनात जिम्मेदार ऑफिसर्स ने मामले को हल्के में लिया।

हाथरस हादसे पर CM हाउस में हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

राहत और बचाव कार्य कई घंटे बीत जाने के बाद शुरू हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि समय रहते अगर राहत बचाव के संसाधन पहुंच जाते तो काफी लोगों को बचाया जा सकता था। लेकिन डीजीपी मुख्यालय मीडिया को शाम 4 बजे तक कोई जानकारी नहीं दे पाया था। कमिश्नर, एडीजी और IG भी घटना के काफी देर बाद पहुंचे थे। डीएम और एसपी हाथरस इस पूरे हादसे के बाद राहत बचाव कार्य और संसाधनों को मूव करा पाने में विफल थे। लाशें बिखरी पड़ी थी और घायलों को लेकर लोग इधर उधर भाग रहे थे।

मौत का दरबार: हाथरस हादसे की कहानी, चश्मदीदों की जुबानी, बिखरी पड़ी लाशें, सुनकर कांप जाएगी रूह

हाथरस हादसे पर मुख्य सचिव मनोज सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि घटना बहुत ही दुखद और हृदय विदारक है। शासन की संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है। सीएम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। घायलों का समुचित इलाज कराना प्राथमिकता है। हादसे में 116 लोगों की मौत हुई है। अब तक 72 लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है। मृतकों के शवों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। जांच कमेटी को 24 घंटे में रिपोर्ट देनी है।

औरैया जिले के मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। अब तक आई लिस्ट के अनुसार दो लोगों की मौत हुई है जो औरैया के रहने वाले हैं। 

1- राम नरेश पुत्र परशुराम निवासी शास्त्री नगर अजीतमल औरैया 

2- शीला देवी पत्नी मनीराम निवासी बीसलपुर औरैया 

हाथरस में हाहाकार : कौन है यह ‘भोले बाबा’ जिसके सत्संग में लगा लाशों का ढेर, जानिए क्या है इसका असली नाम

जनपद हाथरस मे घटित घटना मे मृत व घायल व्यक्तियों के सम्बंध मे किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु संपर्क नंबर-

आगरा जोन कंट्रोल-7839866849
अलीगढ़ रेंज कंट्रोल-7839855724
आगरा रेंज कंट्रोल-7839855724
हाथरस कंट्रोल-9454417377
एटा कंट्रोल-9454417438
अलीगढ़ कंट्रोल-7007459568

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m