अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ‘दीपोत्सव’ समारोह में कुछ बड़ी घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करने की घोषणा की. इसके अलावा सीएम ने कहा कि अयोध्या में एक मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनाया जाएगा. एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के नाम पर और मेडिकल कॉलेज का नाम राजा दशरथ के नाम पर होगा.
इससे पहले योगी ने दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम-जुंग-सूक का स्वागत किया. सूक ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या हमारी आन-बान और शान है. उन्होंने कहा कि पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से भी डरते थे.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने भी जनकपुर और अयोध्या के बीच बस सेवा की शुरुआत कर हमारे संबंधों को नेपाल के साथ मजबूत किया. नेपाल के साथ इस रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाने के लिए मैं जनकपुर की यात्रा करूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम किसी को भगवान राम की यादों को हमारे हृदय से मिटाने की अनुमति नहीं देंगे. उन्होंने कहा, ‘यहां हम यह बताने आए हैं कि कोई भी अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता. अयोध्या के लोगों की आकांक्षाएं हमारी शीर्ष प्राथमिकताओं में हैं.’
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राम सर्किट का निर्माण करने की पहल की है. हम भी इसी भावना से काम कर रहे हैं. योगी ने कहा, ‘इसके पहले नेताओं को अयोध्या आने में शर्मिंदगी महसूस होती थी. मैं पिछले 18 महीनों में छह बार यहां का दौरा कर चुका हूं. अयोध्या के विकास के लिए हमने कई सारी योजनाएं शुरू की हैं. हमारी सरकार ने सरयू को स्वच्छ बनाया है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि नदी में नाले का पानी न गिरे.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार के हर की पैडी की तरह यहां राम की पैडी विकसित की जाएगी.