गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर गए है. इस मौके पर सीएम योगी ने पीएम आवास योजना शहरी के तहत ऑनलाइन धनराशि का वितरण 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों के खातों में पहली, दूसरी या तृतीय किस्त के रूप ट्रांसफर की. लाभार्थियों को 2409 करोड़ रुपये की धनराशि ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित हुई है. इस मौके पर योगी ने लोगों से वर्चुअल संवाद किया. वहीं लोगों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान के नारे हम आज़ादी के बाद भी सिर्फ दावे के रुप में सुनते थे, 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ये नारे को सच कर दिखाया है. कोरोना संकट में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में इससे निपटने में सफलता पाई है.
मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद हम लोगों ने सबसे पहले इस योजना को लागू किया है. अब तक 40 लाख आवास प्रदेश भर में उपलब्ध करवाया है, यानी साढ़े 3 वर्षों में 40 लाख लोगों छत मिली है. योजना के लाभ के लिए किसी को भी पैसा कतई न दें. अगर कोई किसी भी तरह से मांग करता है, तो उसकी शिकायत अपने मंत्री,विधायक,सांसद, सीएम हेल्पलाइन IGRS पोर्टल पर करिये.