लखनऊ. मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट को शुक्रवार को हैकर्स ने निशाना बना लिया. देर रात 12.30 हैकर्स ने सीएमओ के ट्विटर हैंडल की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदल दी. साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग कर कई ट्वीट भी किए.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का अकाउंट करीब 40 मिनट तक हैक किया गया था. अपराधियों ने इस दौरान यूपी सीएमओ के ट्विटर हैंडल से करीब 30 से ज्यादा प्रमोशनल ट्वीट किए. उन्होंने अकाउंट की बायो और प्रोफाइल फोटो भी चेंज कर दी थी. ट्विटर हैंडल को हैक किए जाने के बाद कई यूजर्स ने यूपी पुलिस को टैग कर इसकी शिकायत भी की थी.

CRIME NEWS : लखनऊ एयरपोर्ट पर तस्कर और रिसीवर गिरफ्तार, लाखों का सोना बरामद

प्रशासन और पुलिस में हड़कंप

मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन, यूपी पुलिस और साइबर एक्सपर्ट में हड़कंप मच गया. जिसके बाद रात करीब एक बजे अकाउंट को रीस्टोर कर लिया गया. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

पीएम मोदी का अकाउंट भी हुआ था हैक

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो चुका है. हालांकि कुछ ही समय बाद इसे रिकवर कर लिया गया था. इसके अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) का ट्विटर हैंडल भी हैक किया गया था.