वाराणसी. उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत में हलचल दिखने लगी है. चुनाव को 1 से डेढ़ साल ही रह गया है. ऐसे में पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस भी प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन तलाशने में जुटी हुई है. पार्टी लगातार प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को उठा रही है. वहीं बयानबाजी, वार-पलटवार और दावों का भी दौर लगातार जारी है. इसी बीच शनिवार को पिंडरा विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ा बयान दे दिया. अजय राय ने ऐलान कर दिया कि अगर वह 2029 में प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी से नहीं लौटा पाए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
अजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग हमें 2027 चुनाव जिताइए, आपसे वादा करता हूं 2029 में पीएम मोदी बनारस छोड़कर भाग नहीं गए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. 2022 में वाराणसी के विधायक जीते नहीं बल्कि ताकत के बल पर उन्हें जिताया गया, नहीं तो हम 2022 में यहां से जीत गए होते. 2024 लोकसभा वाराणसी का परिणाम भी कुछ और होता.
इसे भी पढ़ें : 2027 में अखिलेश का सियासी बहिष्कार: धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज में नाराजगी, महापंचायत में लिया ये तीन फैसला
बता दें कि अजय राय कामरेड ऊदल की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘पिंडरा की उस माटी से आज भी ऊदल जी की आवाज सुनाई देती है. संघर्ष, सिद्धांत और सच्चाई की आवाज. आज कामरेड ऊदल जी की पुण्यतिथि और उनके जीवन संघर्षों पर आधारित पुस्तक के लोकार्पण समारोह में शामिल होना मेरे लिए सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, एक भावुक यात्रा थी. जब मैं कोलआसला से पहली बार विधायक बना था ऊदल जी ने कोलआसला के कई कोनों में, चुपचाप, स्नेह से, बिना कोई शोर किए मुझे मार्गदर्शन दिया. उनकी बातों में गर्मी नहीं, पर गहराई होती थी. आज वो शब्द, वो नजरें, वो विचार मेरे साथ हैं और हमेशा रहेंगे.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक