लखनऊ. UP कोऑपरेटिव बैंक के खाते से 146 करोड़ रुपए हड़पने की साजिश में 18 महीने तैयारी चली. इसके लिए बिल्डर गंगा सागर चौहान, मास्टरमाइंड ध्रुव, रामराज व गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों ने मिलकर एक करोड़ रुपए खर्च किए. मुंबई से तीन हैकर हायर किए. 6 डिवाइस और 3 की-लागर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया. इसके बाद तीन बैंक अधिकारियों की मदद से सर्वर को हैक कर रुपए बैंक खातों से उड़ाए गए. यह खुलासा एसटीएफ ने गिरफ्त में पांच आरोपियों से पूछताछ में किया.
इस वारदात को अंजाम देने के लिए 25 व्यक्तियों की पांच टीमें बनाई गईं थीं. सभी के काम अलग-अलग बांट दिए गए थे. कार्यवाहक एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम के मुताबिक हैकरों ने सर्वर को हैक कर, प्रबंधक व कैशियर के लॉग इन आईडी पासवर्ड प्राप्त किया. इसके बाद पूरे कंप्यूटर सिस्टम को रिमोट एक्सिस पर लेकर एनएडी अनुभाग में खुले 7 खातों से आठ बार लेन-देन कर 146 करोड़ के आरटीजीएस करके ठगी का प्रयास किया.
एसटीएफ के मुताबिक मास्टरमाइंड ध्रुव श्रीवास्तव ने कुबूल किया कि वह मई 2021 में लखनऊ अपने मित्र ज्ञानदेव पाल के साथ आया था. यहां आकाश से उसकी मुलाकात हुई. आकाश के जरिए ज्ञानदेव व ध्रुव एक ठेकेदार से मिले. आकाश ने बताया कि उसके पास एक हैकर है. यदि बैंक के किसी अधिकारी को सेट कर लें तो सिस्टम को रिमोट एक्सिस पर लगभग 300 करोड़ रुपए अपने फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – UP कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
इसके बाद से लोग भूपेंद्र सिंह के माध्यम से उप्र. कोऑपरेटिव बैंक महमूदाबाद के सहायक प्रबंधक कर्मवीर से मिले. डील तय हुई मुंबई से एक हैकर बुलाया गया. उस हैकर ने डिवाइस तैयार की. जिसे कर्मवीर सिंह व ज्ञानदेव पाल बैंक के सिस्टम में बार-बार लगाते रहे. एसटीएफ के मुताबिक डिवाइस लगाने का 8 बार प्रयास किया गया पर सफलता नहीं मिली. इसी बीच इनकी मुलाकात लोक भवन में तैनात अनुभाग अधिकारी रामराज से हुई.
रामराज की टीमें में ही उमेश गिरी था. उनसे पूर्व प्रबंधक आरएस दुबे से संपर्क किया. 14 अक्तूबर शुक्रवार को आरएस दुबे, रवि वर्मा व ज्ञानदेव पाल शाम 6 बजे के बाद बैंक गए. की-लागर इंसटॉल कर डिवाइस लगाई. दूसरे दिन सुबह पांच टीमों के करीब 25 लोग केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास पहुंचे. वहां से रवि वर्मा और पूर्व प्रबंधक आरएस दुबे बैंक के अंदर गए.
इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत
- ‘बिहार में इन दिनों चल रहा टिक एंड टेक’, तेजस्वी का बिहार सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ना CS की चल रही और ना ही DGP की, राज्य में सिर्फ….
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक