मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के भोगांव में खेत पर आलू की फसल की देखभाल करने के लिए गए 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटे ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अब बंगलों में रहने वाले कुत्तों पर बदमाशों की नजर: कई दिन रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम, मामला दर्ज

दरअसल, थाना क्षेत्र के ग्राम हरग़नपुर में 65 वर्षीय हेतराम पुत्र गंगाराम जाटव की आलू की फसल देखते समय अज्ञात हत्यारों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुत्र वीरेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके पिता उसकी ननसार ग्राम नंदो चौकी नवीगंज थाना बेवर से लौटकर सुबह कल घर आए थे। घर आने के बाद वह अपने आलू के खेत को देखने लगभग 12 बजे घर से निकले थे। आलू के खेत पर ही उनकी अज्ञात हत्यारों ने गोली मार दी।

CM डॉ. मोहन यादव ने गुजरात में ‘सीएम डैशबोर्ड’ का किया अवलोकन, कहा- नागरिक सुविधा के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग का उत्कृष्ट उदाहरण

घटना की जानकारी मिलते ही वह अपने परिवार वालों के साथ खेत पर पहुंचा तो देखा की उनकी मृत्यु हो चुकी थी। उसके द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए भेजा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारों के नाम रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही: वैन में न फायर सेफ्टी न ही फास्टेड बॉक्स; पीछे के गेट को जुगाड़ से किया लॉक, आग लगी तो मासूम छात्रों के जान पर बन आई

घटना को लेकर सीओ सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात लोगों के नाम रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना का शीघ्र खुलासा कर हत्यारों को जेल भेजा जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m