CRIME NEWS: पति और ससुराल वालों के प्रताड़ना से परेशान होकर कई बार महिलाओं ने थाने पहुंचकर शिकायत की होगी, लेकिन हम आपको एक पति की दुख भरी कहानी बताने जा रहे हैं. पति ने अपनी पत्नी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पति ने खुद पर अत्याचार होने की जानकारी थाने में आकर दी और मदद की गुहार लगाई है.

दरअसल, ये पूरा मामला यूपी के महाराजगंज का है. जहां पति ने न सिर्फ पुलिस बल्कि थाने में मौजूद लोगों के होश उड़ा दिए हैं. जी हां इस बार पत्नी को प्रताड़ित नहीं बल्कि पति को प्रताड़िक करने का मामला सामने आया है. महिला नहीं बल्कि पुरुष सिंदूरिया थाने पहुंचा. थाने में मौजूद प्रभारी निरीक्षक के पास जाते ही युवक पत्नी को बचाने की गुहार लगाने लगाई.

विनती की सर मुझे मेरी बीवी से बचा लो. वह मुझे पीटती रहती है. पति-पत्नी के रिश्ते की कड़वाहट देख पुलिस भी असमंजस में पड़ गई. पत्नी से बात की. इस पर उन्होंने कहा कि मारपीट का आरोप निराधार है. पति पुश्तैनी जायदाद को दलालों के माध्यम से बेचने की फिराक में है.

वह खेत की बिक्री का विरोध करने पर बेबुनियाद आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले को पति-पत्नी को समझाया और परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

सिंदूरिया प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण यादव ने बताया कि थाने में जनसुनवाई के दौरान एक पति अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर आया था. जमीन बेचने को लेकर विवाद है. दोनों को समझाया गया. समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus