लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिल्पग्राम में UP दिवस का शुभारंभ करेंगे. 24 जनवरी को अवध शिल्पग्राम में UP दिवस का आयोजन होगा. UP दिवस की थीम निवेश और रोजगार पर आयोजित होगी. UP दिवस में लखनऊ और नोएडा में 3 दिन मुख्य कार्यक्रम होंगे. प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
संस्कृति विभाग ने इस आयोजन की की रूप-रेखा तैयार की है. आगामी 24 से 26 जनवरी के दरम्यान यूपी दिवस मनाया जाएगा. इस अवधि में लखनऊ और नोएडा में तीन दिन मुख्य अयोजन होंगे. इनके अलावा राज्य के हर जिले में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में इस आयोजन का शुभारम्भ करेंगे.
इसे भी पढ़ें – किसानों को बड़ी राहत : बिजली बिल बकाया होने पर अब नहीं काटा जाएगा कनेक्शन, काटने पर होगी कार्रवाई
बताते चलें कि 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश कर दिया गया था. मई 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार ने हर साल 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाने की घोषणा की थी. यूपी दिवस समारोह के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना के तहत चुनिंदा छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक