लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने पार्टी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को एक कमरे में सीमित पार्टी बता दिया है. डिप्टी सीएम ने ये भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार की पार्टी हो गई है.

ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से डीरेल्ड है. उनको हिंदुस्तान की राजनीति और इतिहास के बारे में पता ही नहीं है. वे केवल पुश्तैनी संपत्ति को बेचकर खा रहे थे. अभी तक गांधी का नाम लेकर कांग्रेस ने 60-70 साल देश में सरकार चलाई. अब कांग्रेस पूरी तरह से हाशिए पर है. जो केवल एक परिवार और बेडरूम में सिमटकर रह गई है.
इसे भी पढ़ें : क्या वाकई ऐसा है उपमुख्यमंत्री जी? सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं डिप्टी सीएम पाठक, कह रहे- यूपी की कानून व्यवस्था नंबर वन, अपराधी थर-थर कांप रहे
बैडरूम की पार्टी- डिप्टी सीएम
कांग्रेस जिस प्रकार का आचरण कर रही है, जनता इन्हें कभी भी अवसर नहीं देगी. ये एक बैडरूम की पार्टी होकर रह गई है. केवल छते नीचे है कांग्रेस पार्टी. इसका कहीं कोई नाम लेने वाला नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें