आशीष तिवारी, रायपुर। देश की जनता ने मोदी जी को प्रधानमंत्री इसलिए बनाया कि यदि पाकिस्तान से गोली चले तो इधर से गोला दाग दो. कांग्रेस ने धारा 370 और 35 ए नाम का कैंसर पैदा किया था, जिसे गृहमंत्री अमित शाह ने समाप्त करने का काम किया. पहले देश में राष्ट्रपति भी कश्मीर में एक कमरा नहीं बना सकते थे. लेकिन अब रायपुर के लोग भी वहां जाकर जमीन खरीद सकते हैं. रामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में बनने वाला है. कांग्रेसियों तुममें दम है तो रोक दो. किसी की औकात नहीं है कि अब कोई रोक सके. यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. यह कहना है यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का. मौर्य नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में देश भर में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान और तिरंगा रैली में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे. इस दौरान मौर्य भाजपा द्वारा हिन्द स्पोर्टिंग मैदान से बूढ़ातालाब धरना स्थल तक निकाली गई रैली में भी शामिल हुए. जहां उन्होंने सीएए का विरोध करने पर कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि जब से सीएए बना है, विरोध में ऐसा माहौल बना दिया गया जैसे नागरिकता छिनने वाला कानून बना दिया गया हो.

मौर्य कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी सीएए को लेकर खूब बयान देते हैं पता नहीं छत्तीसगढ़ के लिए कुछ कर पाते हैं या नहीं? सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल से मैं पूछना चाहता हूँ कि उनकी ही पार्टी के बड़े बड़े वकील कह रहे है कि यह अब कानून बन गया है इसे रोक नहीं सकते. देश की सर्वोच्च न्यायालय ने भी सीएए कानून को मान्य कर चुका है.

देश का विभाजन मोदी-शाह ने करवाया या नेहरु ने

उन्होंने कहा कि किस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश मुस्लिम देश है, वहां मुस्लिमों को तो निकाला नहीं जा सकता. पाकिस्तान जब बना तो 23 फीसदी अल्पसंख्यक थे अब 3 फीसदी बचे है बाकी कहाँ चले गए? देश में 1948 में मुस्लिमों की आबादी 8 फीसदी थी लेकिन यहां तो बढ़ गए. देश के गृहमंत्री ने संसद में कहा है कि घुसपैठियों और शरणार्थी में अंतर होता है. कांग्रेस से पूछना कि देश का विभाजन नरेन्द्र मोदी, अमित शाह ने करवाया है या उनके परदादा जवाहरलाल नेहरू ने करवाया है.

केशव प्रसाद मौर्या ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बताया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी ने ऐसा माहौल बनाया था कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाये बगैर नहीं मानेंगी. लेकिन अमेठी की जनता ने विदाई दे दी. अमेठी अब हमारा हो गया है, 2024 में रायबरेली की जनता भी कमल खिलाने तैयार बैठी है. कांग्रेस गैंग को गरीबी के खिलाफ जंग पसंद नहीं, धारा 370 हटाना स्वीकार नहीं, तीन तलाक कानून उन्हें बर्दाश्त नहीं.

वहीं रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि देश में किसी ने भी सपने में नहीं सोचा था कि धारा 370 हटाया जाएगा और सीएए लागू होगा. पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक जिनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, वह इस देश के नगरिक बनना चाहते हैं. कांग्रेस जैसी पार्टी इसे लेकर भ्रम फैला रही है. यह देश के खिलाफ राष्ट्रविरोधी काम है. एक शक्तिशाली भारत का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश में पहली बार देशभक्त सड़कों पर उतर रहे है. भूपेश बघेल मोदी की बात करेंगे, सीएए की बात करेंगे, अरे भाई राज्य के किसानों की बात करो जो धान नहीं बेच पाने से परेशान हैं. पूरे विश्व में हिंदुओ की बात करेंगे तो केवल हिंदुस्तान है लेकिन मुसलमानों के लिए 50 से ज्यादा देश हैं. नागरिकता संशोधन कानून से देश मजबूत होगा. सीएए के समर्थन में देशभक्त अब सड़कों पर उतर गए है, आने वाले दिनों में सीएए का विरोध करने वाले पिटे जाएंगे. विरोध करने वालों की अब खैर नहीं है.

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी कहा कि ये जन सैलाब सीएए के समर्थन में एकजुट हुआ है. कोई माई का लाल सीएए को वापस नहीं करा सकता.