Keshav Prasad Maurya: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। बिहार चुनाव के सह-प्रभारी बनने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज शुक्रवार को पहली बार पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि, 2025 का विधानसभा चुनाव एनडीए के इतिहास की सबसे बड़ी विजय का गवाह बनेगा। उन्होंने कहा, बिहार की जनता हर सवाल का जवाब वोट के जरिए देगी।

ओवैसी और कांग्रेस पर किया पलटवार

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, बिहार की जनता चुनाव में ही जवाब देगी। वहीं कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा आरएसएस को आतंकी संगठन बताने पर उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाते हैं, जबकि इसी लोकतंत्र और संविधान की बदौलत वह विपक्ष के नेता बने हुए हैं। यह अनर्गल प्रलाप कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियों का आचरण है।

संभल की घटना पर कही ये बात

वहीं, यूपी के संभल में प्रशासन की कार्रवाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, सरकार किसी भी गैरकानूनी कब्जे या अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं करेगी। मौर्य ने कहा कि, जो लोग समझदार हैं, वे नोटिस मिलने से पहले ही गलत कार्यों से बाज आ जाते हैं। सरकार की कार्रवाई पूरी तरह नियम और कानून के तहत होती है।

भारत का लोकतंत्र पहल से अधिक मजबूत

वही, शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा पीएम मोदी को लेकर की गई टिप्पणी पर मौर्य ने कहा कि, हर गाली का जवाब जनता कमल खिला कर देती है। महाराष्ट्र में अब तक की सबसे बड़ी विजय इसका प्रमाण है। उन्होंने दावा किया कि, भारत का लोकतंत्र पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: कल से दो दिनों बिहार दौरे पर रहेंगे CEC ज्ञानेश कुमार, चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा