गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बारीगांव में नशे की हालत में किसी विवाद के चलते दो भाइयों में झगड़ा हो गया। इस घटना में एक भाई ने अपने ही सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला सिकरीगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत आता है।
जानकारी के अनुसार, सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारीगांव निवासी बालेंद्र सिंह व सोनू सिंह के बीच बीती रात शराब के नशे की हालत में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज सोनू सिंह ने बालेंद्र को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी व ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर सिकरीगंज थानाक्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शरीर को पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर वजह तलाशने में जुटी गई है।